अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Thursday, June 17, 2010

Shame on parks - DDA District Park Paschim Puri

Delhi CM proudly claims that Delhi is a world class city, but Delhi Development Authority (DDA) is not on her side in this claim. Delhi CM should go and visit DDA District Park in Paschim Puri in West Delhi. For her benefit she can get some idea here itself on this blog - CLICK TO SEE.