अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Sunday, February 27, 2011

I am a freedom Fighter

I was one year old when India became a free country. I could not join the freedom struggle. But now I am getting a chance to join the Indian Freedom Struggle. I will not miss this chance. I am for a zero corruption India. I have already joined India Against Corruption. I am very happy that I can call myself a freedom fighter. 
All Indians are invited to join India's Second Freedom Struggle.

Thursday, February 24, 2011

India Against Corruption Anthem

भ्रष्टाचार का ईलाज है - जन लोकपाल

दैनिक हिंदी हिन्दुतान के २२ फ़रवरी अंक में 'हमारी राय आपकी राय' प्रष्ट पर श्री गिरिराज किशोर का एक लेख छपा है, "भ्रष्टाचार का ईलाज है - जन लोकपाल". आप साथ की इमेज पर क्लिक करके लेख को पढ़ सकते हैं.

इस बात से हर व्यक्ति सहमत होगा कि जन-लोकपाल ही भ्रष्टाचार का सही ईलाज है. इस लिए जो प्रयास के अंतर्गत किया जा रहा है वह सही दिशा में एक निर्णायक कदम है. हर वार्ड में भ्रष्टाचार के विरुद्ध वोट बेंक बनाकर राजनितिक दलों और सरकार को इस बात के लिए मजबूर किया जा सकता है कि वह जन-लोकपाल बिल को कानून बनाए.

३० जनवरी को दिल्ली में और देश के अन्य ६० शहरों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुई रैलिओं के प्रति मीडिया के एक बड़े अंग की उदासीनता मीडिया की विश्वसनीयता पर एक प्रश्न चिन्ह लगाती है. क्या मीडिया ने सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम करना शुरू कर दिया है? क्या मीडिया कर्मीं पद्म एवार्ड्स के लिए सरकार के भाट बन गए हैं? क्या मीडिया नहीं चाहता कि भारत एक भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र बने? कारण चाहे जो भी हो ३० जनवरी की रैली को समाचारों में उचित स्थान न दे कर मीडिया ने देश और जनता का विश्वास और ज्यादा खो दिया है.

Sunday, February 20, 2011

जन लोकपाल बिल - समय की मांग

जन लोकपाल बिल के बारे में जानिये किरण बेदी और अरविन्द केजरीवाल से. इस बिल को कानून बनना ही चाहिए. सरकार और विपक्षी पार्टियां कुछ नहीं करेंगी, इन से कोई भी उम्मीद रखना बेमानी होगा. इन्हें यह बताना होगा कि इन का राजनितिक भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि यह इस बिल को कानून बनाएं.

Monday, February 14, 2011

Why S M Krishna should be forced on India?

Indian Foreign Minister goes to UN and starts reading a speech. It turns out that he was reading the speech of Portuguese Foreign Minister. Now he says that such things happen and there was nothing wrong in it.

OK, let us accept his expanation. Such mistakes can happen with him and there is nothing wrong in him committing such maistakes. But my issue is why he should be forced on Indian people? India is a big country. Even Congress party is a big party. There must be someone better than him and who does not commit such mistakes. Why can't Congress party, its President Sonia Gandhi, the Prime Minister search for someone else? Are they under any obligation to this man that he has to be kept in good humor by making him a minister? Well, they may under obligation to him but the people of India are in no way under ogligation to him. HE SHOULD GO.