Peoples' perception is correct, but it also includes politcians.
केबल बाबुओं को दोष देना सही बात नहीं है. बाबुओं को भ्रष्ट बनाया जिन्होनें वह राजनीतिबाज तो महाभ्रष्ट हैं. दोनों ने मिल कर इस महान देश कबाड़ा कर दिया है.
आओ लड़ें भ्रष्टाचार से. FIGHT CORRUPTION. भ्रष्टाचार है - तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, कानून की अवहेलना, योग्यता के मुकाबले निजी पसंद को तरजीह देना, रिश्वत लेना, कामचोरी, अपने कर्तव्य का पालन न करना, सरकार और सरकारी विभागों में आज कल यही हो रहा है. बेशर्मी भी शर्मसार हो गई है यहाँ.