अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Sunday, August 23, 2009

.......... Beacuse Delhi is a world class city


Don't you agree with my answer Mrs Dikshit?

एक कहावत है, बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से खाय. तीसरी बार फिर शीला दीक्षित को मुख्य मंत्री बना कर हम ने खुद ही तो मुसीवतों के इस पेड़ को हरा भरा बना रखा है. यह सारी समस्यायें पिछले सालों में भी थीं, पर फिर से शीला जी को जिता कर हम ने इन समस्यायों को और बढ़ा लिया है. अब जैसा किया है बैसा भुगतो.

No comments: