सब को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर पुलिस और सरकार उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती तब उन्हें पूरा अधिकार है कि वह अपनी रक्षा खुद करें चाहे इसमें आकामक व्यक्ति की जान ही क्यों न चली जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में १० सूत्री दिशा निर्देश दिए हैं. कोर्ट के अनुसार खतरे से डर कर भागना कायरता है. कायर न बनें.
आओ लड़ें भ्रष्टाचार से. FIGHT CORRUPTION. भ्रष्टाचार है - तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, कानून की अवहेलना, योग्यता के मुकाबले निजी पसंद को तरजीह देना, रिश्वत लेना, कामचोरी, अपने कर्तव्य का पालन न करना, सरकार और सरकारी विभागों में आज कल यही हो रहा है. बेशर्मी भी शर्मसार हो गई है यहाँ.
अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.
जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.
जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.
Sunday, January 17, 2010
आप डरपोक नागरिक क्यों बनें?
सब को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर पुलिस और सरकार उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती तब उन्हें पूरा अधिकार है कि वह अपनी रक्षा खुद करें चाहे इसमें आकामक व्यक्ति की जान ही क्यों न चली जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में १० सूत्री दिशा निर्देश दिए हैं. कोर्ट के अनुसार खतरे से डर कर भागना कायरता है. कायर न बनें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment