अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Sunday, August 23, 2009

.....not only babus but also politicians


Peoples' perception is correct, but it also includes politcians.

केबल बाबुओं को दोष देना सही बात नहीं है. बाबुओं को भ्रष्ट बनाया जिन्होनें वह राजनीतिबाज तो महाभ्रष्ट हैं. दोनों ने मिल कर इस महान देश कबाड़ा कर दिया है.


No comments: