अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Tuesday, March 01, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे का आमरण अनशन

दिनांक - ५ अप्रैल २०११; स्थान - जंतर मंतर, नई दिल्ली; समय - १२ बजे दोपहर
आप आइये और अपने साथ १० व्यक्क्तियों को लाइए

No comments: