अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Friday, March 04, 2011

राष्ट्रभक्ति

राष्ट्रभक्त ये करे पुकार.
अब नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार.
किरण तुम्ही हो इस देश की आशा.
अन्ना रचेंगे एक नया इतिहास.
अग्निवेश के जब वो बाण चलेंगे.
राष्ट्रभक्त हुंकार भरेंगे.
अरविन्द की होगी पूरी अभिलाषा.
हर देशभक्त तो यही है चाहता.
मोहन जी मत तुम घबराना,
मात्रभूमि पर मर मिट जाना.
बाबा जी का हो जो आशीर्वाद,
देश सदा रहे जिंदाबाद,
जिंदाबाद , जिंदाबाद.

संगीता चावला.
[विंग – मात्र शक्ति]
भारतीय राष्ट्रभक्त सेना.

No comments: