
एक हम हैं. साठ के हो गए पर एक बार भी ख़बरों में नहीं आये. उधर एक बिटिया ने पिता की पुलिस में शिकायत कर दी कि उन्होंने मम्मी को बाल कटवाने पर डांट दिया, और आ गई खबर में. बेचारे पिता लम्बे बालों की तारीफ़ करते थकते नहीं थे पर न ख़बरों में आये न ही पद्म श्री मिला. अब किन बालों की तारीफ़ करेंगे? दुःख हुआ और पत्नी को डांट दिया, बेचारे की जेल जाने की नौबत आ गई. धन्य हैं ऐसी पुत्री और पत्नी. नारी बाकी आगे निकल गई है, और आगे निकलने में पीछे छोड़ गई है पिता और पति को.

No comments:
Post a Comment