अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Friday, September 11, 2009

Creating records


वाह भाई वाह, कमाल कर दिया बच्चू महाराज ने. ठीक समय तक इंतज़ार किया इस संसार में आने का. पैदा होते अखवार की सुर्खियों में. वधाई हो.

एक हम हैं. साठ के हो गए पर एक बार भी ख़बरों में नहीं आये. उधर एक बिटिया ने पिता की पुलिस में शिकायत कर दी कि उन्होंने मम्मी को बाल कटवाने पर डांट दिया, और आ गई खबर में. बेचारे पिता लम्बे बालों की तारीफ़ करते थकते नहीं थे पर न ख़बरों में आये न ही पद्म श्री मिला. अब किन बालों की तारीफ़ करेंगे? दुःख हुआ और पत्नी को डांट दिया, बेचारे की जेल जाने की नौबत आ गई. धन्य हैं ऐसी पुत्री और पत्नी. नारी बाकी आगे निकल गई है, और आगे निकलने में पीछे छोड़ गई है पिता और पति को.




No comments: