अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Thursday, September 10, 2009

So waht!!! It is no big deal.


तो क्या हुआ भैया? हिन्दू तो होते ही हैं मार खाने के लिए. पाकिस्तान में हैं तो वहां मार खाएँगे. हिन्दुस्तान में हैं तो यहाँ मार खाएँगे. पता नहीं इस में खबर जैसी क्या बात है जो मुख्य प्रष्ट पर छाप दिया? यह अखवार वाले भी बस कुछ न कुछ उछालते रहते हैं. गुजरात की बात हो तो सही भी हैं छापना. पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार की खबर हिन्दुस्तान में, छि छि, यह सही नहीं है.


No comments: