अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Thursday, September 10, 2009

They have their own rules

पहले तेजिंदर खन्ना, फिर शीला दीक्षित, फिर पी चिदंबरम, सब ने डांटा दिल्ली वालों को, पर इन्हें तमीज नहीं आई. अब डांट लगा दी,मारीशस के राजदूत महोदय ने भी. अबे दिल्ली वालों अब तो समझ जाओ, बरना इसी तरह डांट खाते रहोगे, घर वालों की भी और बाहर वालों की भी. तुम्हारे घटियापन पर शर्मिंदा होते रहेंगे यह बेचारे महान नेतागण और इन की मालकिन सोनिया जी.

Government makes rules as one job of the government is to make rules. Traffic police say - drive in lane. These leaders have to say something so they say it.

वह आजाद मुल्क के आजाद नागरिक हैं. उन्हें लेन में बंधना पसंद नहीं. उन्हें जहाँ जगह मिलेगी वहां गाड़ी चलाएंगे. जरूरत पड़ी तो फुटपाथ पर भी.

No comments: