अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Thursday, September 10, 2009

People every time face them


Earlier Delhi people were being tortured by Delhi government. Now Delhi government has entered in to a joint venture with BSES to tortureg Delhi people.

भैया, पहले एक मारता था, अब दो मारते हैं, तो चोट तो ज्यादा लगेगी न, और दर्द भी ज्यादा होगा. दिल्ली में रहने की यह कीमत तो चुकानी पड़ेगी. अब तीसरी बार गले में वर माला डाली है उनके. इस प्यार का मजा तो भुगतना ही पड़ेगा. जो नहीं होना चाहिए वह है और जो होना चाहिए वह नहीं है. सड़क में गड्ढे और बिजली गायब. बिजली गायब पर दुगने-तिगने बिल.

No comments: