अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Thursday, September 10, 2009

Punish them

Who is responsible? Will anybody be held accountable and punished?

लोग रात-दिन मेहनत करके हैं, पसीना बहाते हैं, तब कहीं जाकर दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं. कुछ तो भूखे पेट ही सो जाते हैं. क्या किसी को उनकी चिंता है?

भ्रष्टाचारी सरकार और उस के बाबू ऐयाशी करते हैं और तान कर सोते हैं. अनाज खराब जाए तो हो जाए, इनका तो पेट भरा है. सालों से अनाज खराब हो रहा है पर किसी को चिंता नहीं. अखबार लिखता है तो लिखता रहे. इनके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता.

No comments: