अब इस में कोई संदेह नहीं रहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाएगी. इस सरकार का हर कार्य नागरिकों के खिलाफ और भ्रष्टाचारियों के पक्ष में होता है. अब जहाँ भी जब भी चुनाव हो, मतदाताओं को इस भ्रष्ट सरकार और इसकी साथी भ्रष्ट पार्टियों को हराना है.

जन लोकपाल बिल को कानून बनाओ, फिर हमसे वोट मांगने आओ, नहीं तो हार के गहरे समुन्दर में डूबने के लिए तैयार हो जाओ.

Tuesday, September 15, 2009

नेताओं के स्मारकों पर लगेंगे हर समय मेले !!!

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब देश के वीर जवानों ने, और शहीदों के परिवारों ने मैडल राष्ट्रपति को लौटा दिए हों. उन मेडल्स को वापिस लेते हुए राष्ट्रपति को कैसा लगा होगा यह तो मैं नहीं जानता पर मुझे यह पढ़ कर बहुत बुरा लगा, शर्म भी महसूस हुई. क्या हो गया है इस देश को, इस देश की जनता को, इस देश के नेताओं को? क्या कहते हैं, शर्म को पानी में घोल कर पी गए हैं. या कहें, नंग बड़े परमेश्वर से. या फिर्काहें की अगर कुछ शर्म बाकी है तो डूब मरो चुल्लू भर पानी में.

बचपन में पढ़ा था - शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशाँ होगा.

आने वाले बच्चे पढेंगे - नेताओं के स्मारकों पर लगेंगे हर समय मेले, देश को लूटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा.

माया महा ठगिनी हम जानी

बैसे तो सभी राजनीतिबाज ठग होते हैं, जो किसी न किसी रूप में जनता को ठगते ही रहते हैं. पर माया ने तो ठगी के नए रिकार्ड स्थापित किये हैं. दलितों के नाम पर अपनी नेतागिरी चमकाने वाले नेताओं की इस देश में कमी नहीं, पर माया का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. बचपन में पढ़ा था, माया महा ठगिनी हम जानी. अब उस कहावत को मूर्त रूप में चरितार्थ होते भी देख लिया. जो एक भूखे-नंगे दलित से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जजों तक को ठगने का साहस रखती हो उस माया का क्या कहना.

जिस के कहने पर दलित भूखा-नंगा रह कर भी अपनी प्रिय नेता को जन्म दिन का उपहार दे उस की ठगी तो चमत्कार सी लगती है. ब्राह्मणों को सुबह शाम गरियाने वाली माया के चरण स्पर्श करने को ब्राह्मण लालायित हों, ऎसी ठगी कहीं देखी हे आपने? धन्य है ऐसी ठगी और ठगने वाली.

Friday, September 11, 2009

Austerity drive and peoples' representatives


चुनते समय हमने तो सोचा था कि वह हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे, पर उनका इरादा तो जनता के पैसे पर ऐयाशी करने का था. जितने रुपये उन्होंने होटल के किराए में उड़ा दिए उतने तो हमने सारी जिन्दगी में देखे तक नहीं.

सारी जिन्दगी टूटी-फूटी बसों और रेल के निचले दर्जे में सफ़र करते रहे. हवाई जहाज का तो कभी सोचा तक नहीं. पर पवार साहब का कहना है कि उन्हें हवाई जहाज में ऊपरी दर्जे में बैठ कर काम करना अच्छा लगता है. एक और महान आत्मा का कहना है कि हवाई जहाज में निचले दर्जे में बैठने से उनकी प्राइवेसी में बुरा सर पड़ेगा. भैया जब वोट मांगने आये थे तब करते इस प्राइवेसी कि बात. हम आपको बिलकुल प्राइवेट कर देते. अब हम क्या करें. अब पछताए क्या होत है जब नेता ले गया वोट.

Creating records


वाह भाई वाह, कमाल कर दिया बच्चू महाराज ने. ठीक समय तक इंतज़ार किया इस संसार में आने का. पैदा होते अखवार की सुर्खियों में. वधाई हो.

एक हम हैं. साठ के हो गए पर एक बार भी ख़बरों में नहीं आये. उधर एक बिटिया ने पिता की पुलिस में शिकायत कर दी कि उन्होंने मम्मी को बाल कटवाने पर डांट दिया, और आ गई खबर में. बेचारे पिता लम्बे बालों की तारीफ़ करते थकते नहीं थे पर न ख़बरों में आये न ही पद्म श्री मिला. अब किन बालों की तारीफ़ करेंगे? दुःख हुआ और पत्नी को डांट दिया, बेचारे की जेल जाने की नौबत आ गई. धन्य हैं ऐसी पुत्री और पत्नी. नारी बाकी आगे निकल गई है, और आगे निकलने में पीछे छोड़ गई है पिता और पति को.




Thursday, September 10, 2009

So waht!!! It is no big deal.


तो क्या हुआ भैया? हिन्दू तो होते ही हैं मार खाने के लिए. पाकिस्तान में हैं तो वहां मार खाएँगे. हिन्दुस्तान में हैं तो यहाँ मार खाएँगे. पता नहीं इस में खबर जैसी क्या बात है जो मुख्य प्रष्ट पर छाप दिया? यह अखवार वाले भी बस कुछ न कुछ उछालते रहते हैं. गुजरात की बात हो तो सही भी हैं छापना. पाकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार की खबर हिन्दुस्तान में, छि छि, यह सही नहीं है.


They have their own rules

पहले तेजिंदर खन्ना, फिर शीला दीक्षित, फिर पी चिदंबरम, सब ने डांटा दिल्ली वालों को, पर इन्हें तमीज नहीं आई. अब डांट लगा दी,मारीशस के राजदूत महोदय ने भी. अबे दिल्ली वालों अब तो समझ जाओ, बरना इसी तरह डांट खाते रहोगे, घर वालों की भी और बाहर वालों की भी. तुम्हारे घटियापन पर शर्मिंदा होते रहेंगे यह बेचारे महान नेतागण और इन की मालकिन सोनिया जी.

Government makes rules as one job of the government is to make rules. Traffic police say - drive in lane. These leaders have to say something so they say it.

वह आजाद मुल्क के आजाद नागरिक हैं. उन्हें लेन में बंधना पसंद नहीं. उन्हें जहाँ जगह मिलेगी वहां गाड़ी चलाएंगे. जरूरत पड़ी तो फुटपाथ पर भी.

Punish them

Who is responsible? Will anybody be held accountable and punished?

लोग रात-दिन मेहनत करके हैं, पसीना बहाते हैं, तब कहीं जाकर दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं. कुछ तो भूखे पेट ही सो जाते हैं. क्या किसी को उनकी चिंता है?

भ्रष्टाचारी सरकार और उस के बाबू ऐयाशी करते हैं और तान कर सोते हैं. अनाज खराब जाए तो हो जाए, इनका तो पेट भरा है. सालों से अनाज खराब हो रहा है पर किसी को चिंता नहीं. अखबार लिखता है तो लिखता रहे. इनके ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता.

People every time face them


Earlier Delhi people were being tortured by Delhi government. Now Delhi government has entered in to a joint venture with BSES to tortureg Delhi people.

भैया, पहले एक मारता था, अब दो मारते हैं, तो चोट तो ज्यादा लगेगी न, और दर्द भी ज्यादा होगा. दिल्ली में रहने की यह कीमत तो चुकानी पड़ेगी. अब तीसरी बार गले में वर माला डाली है उनके. इस प्यार का मजा तो भुगतना ही पड़ेगा. जो नहीं होना चाहिए वह है और जो होना चाहिए वह नहीं है. सड़क में गड्ढे और बिजली गायब. बिजली गायब पर दुगने-तिगने बिल.

Politicians and promise


Politicians never fulfil their promises. A person fulfilling promises can never be a successful politician.

पता नहीं अखवार ने इस खबर को मुख प्रष्ट पर क्यों छापा? वादाखिलाफी तो राजनीतिबाजों की पहचान है. जैसे गुड मीठा होता है बैसे ही राजनीतिबाज वादाखिलाफी करता है. यह खबर तब बनती जब मायावती ने अपना वादा निभाया होता.


Wednesday, September 09, 2009

मूर्ति पूजा - सेकुलर स्टाइल


ईश्वर की मूर्ति पूजा गलत है, पर मेरी ??????

जिस प्रदेश में किसान अपना घर, जमीन और पत्नी तक गिरवी रख दे, और उस प्रदेश की मुखिया करोडों रुपये खर्च करके अपनी और अपने नेता की मूर्तियाँ लगवाए ताकि दलित जनता उनकी पूजा कर अपना सम्मान प्रर्दशित कर सके, इसे क्या कहेंगे - महानता का उच्च स्तर या गिराबट और बेशर्मी का निम्न स्तर? दलितों के नाम का फायदा उठा कर कुर्सी पर बैठे यह नेता, दलितों की जिंदगी नरक बना रहे हैं. उनके मुहँ से रोटी छीन कर अपनी मूर्तियाँ और स्मारक बना रहे हैं. अपने इन शर्मनाक कामों पर गर्व करते हैं यह लोग, पर अफ़सोस, दलित अभी भी इनके छलाबे में आ रहे हैं.

सोचिये, पर जरा ऊंची आवाज़ में.

Sunday, August 23, 2009

.....not only babus but also politicians


Peoples' perception is correct, but it also includes politcians.

केबल बाबुओं को दोष देना सही बात नहीं है. बाबुओं को भ्रष्ट बनाया जिन्होनें वह राजनीतिबाज तो महाभ्रष्ट हैं. दोनों ने मिल कर इस महान देश कबाड़ा कर दिया है.


A right move at last .........


All right minded persons will agree with this move to isolate so-called jihadis from Islam.

एक आम मुसलमान से बात करो तो वह इन जिहादियों को अपराधी ही मानता है, पर न जाने क्यों मिल कर वह इन अपराधियों को अपनी कौम से बाहर नहीं निकाल पाते. क्या मजबूरी है उनकी? इन अपराधियों के कारण, इस्लाम सारी दुनिया में बदनाम हो रहा है, पर हर बात पर इकठ्ठा हो जाने वाले मुसलमान इन के खिलाफ इकठ्ठा नहीं हो पाते. देखिये इस फैसले का क्या असर होता है?

.......... Beacuse Delhi is a world class city


Don't you agree with my answer Mrs Dikshit?

एक कहावत है, बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से खाय. तीसरी बार फिर शीला दीक्षित को मुख्य मंत्री बना कर हम ने खुद ही तो मुसीवतों के इस पेड़ को हरा भरा बना रखा है. यह सारी समस्यायें पिछले सालों में भी थीं, पर फिर से शीला जी को जिता कर हम ने इन समस्यायों को और बढ़ा लिया है. अब जैसा किया है बैसा भुगतो.

Friday, August 21, 2009

A good article


Read it. I need not make a chutney of it.


Is country's future safe in these hands?





Yes, who will pay the bill for this duction of public property?
क्या भारत का भविष्य इन हाथों में सुरक्षित है?

Hats off to you Mr. Joshi. All of them are doing it, but only you have the courage to say it in public. लगे रहो जोशी भाई.

भाई यह राजनीतिबाज एक बार कुर्सी पर बैठ गए तो बैठ गए. अभी तो भ्रष्टाचार के, लोलुपता के, कुर्सी प्रेम के कई आदर्श स्थापित करने हैं इन्होनें.

भाई यह नीली कातिल बसें तो रहेंगी. अभी तो बहुत से इंसानों की जान लेनी है इन्होनें. जिनकी बसें हैं उन्हीं से यह उम्मीद करना की वह इन्हें हटायेंगे, क्या परले दर्जे की बेबकूफी नहीं है?


Friday, August 14, 2009

Criminal waste of public money


I will not make any chutney of this news except saying that it is shameful for shameless political parties and politicians.

दलितों के नाम पर दलितों के नेताओं की मूर्तियाँ और स्मारक बना कर यह नेता इतिहास में अमर होने का प्रयास कर रहे हैं. दलितों को रोटी चाहिए नेताओं की मूर्ति नहीं. उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अवसर चाहिए, इन नेताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह स्मारक और पार्क नहीं. दो जून की रोटी जुटाने के लिए यह दलित अपना मकान, जमीन और पत्नी तक गिरवी रख देते हैं, और यह नेता करो़डों रूपए अपनी मूर्तियाँ बनाने पर वेदर्दी से खर्च कर देते हैं. अगर अपनी पूजा करवाने का इतना ही शौक है तो यह नेता खुद क्यों नहीं मूर्तियों की जगह खड़े हो जाते? पत्थर की मूर्तियों की जगह जिन्दा मूर्तियों की पूजा करना ज्यादा बेहतर होगा.

Power Game - consumer is always the looser


They call it privatization of power distribution, but in fact it is a money game. They have all excuses to defend their corruption, ineffecient and ineffecrtive working. Poor consumer was always a victim and now also he is the victim.

ग्राहक राजा है, कह कर ग्राहक को खूब मूर्ख बनाते हैं यह सरकार, एनजीओ और उत्पाद-सेवा विक्रेता. सरकार ने कानून बनाया, ग्राहक अदालतें बना दीं. दूसरी अदालतों की तरह वकीलों ने इन पर भी कब्जा कर लिया. एक आम ग्राहक खुद इन ग्राहक अदालतों में अपना केस नहीं लड़ सकता. बड़े सरकारी महकमे, उत्पाद-सेवा विक्रेता बड़े-बड़े वकील खड़े कर देते हैं. लाखों रुपये इन वकीलों को दे देते हैं पर कुछ रुपयों का मुआवजा एक असंतुष्ट ग्राहक को नहीं दे सकते. ग्राहक अदालतों में वकीलों के प्रवेश पर पावंदी लगनी चाहिए.


After reading this news, only one word comes to my mind - SHAME - and it repaets itself infinite times - SHAME, SHAME, SHANE, SHAME, ..............................

This man Hussain has hurt me many times. Then there are people who have hurt me in his name. This is the new case of hurting me. I did not know that this man Hussain had criticized Raja Ravi Verma. I knew that he is a lowly person, but I did not know that he will stoop so low. Now an award is anounced for him which is in the name of Raja Ravi Verma. Will this man accept this award? I think so. SHAME, SHAME ....................

Saturday, August 08, 2009

Misusing law and religion












Bad news for those who convert to Islam to marry more than one women.

How sweet of the Judge to be so sweet on Sweety? He should not be corrupted by 'bad company' in jail. He has already been corrupted by good company outside the jail.

Poor husbands will pour out their hearts in the cooler climate of Shimla. What about the heat they will face after return to their dear wives?

Thursday, August 06, 2009

Raining standards of clean public life







Wow, so many standards set for clean public life by so many people holding constitutional posts. I wanted to break this news but find myself short of right words. But as an Indian I feel very proud of these great Indians.
So many living Indians do not have a roof over their heads but Meira wants a house for her dead father.
George can not stand and does not recognize anybody but wants to serve the nation by bcoming a member of RS, and RS elects him for his, perhaps, last innings of public service.
Buta says he will end his life if asked to resign, another great Indian .
SC gives a license to MILs for ill-treating DILs.
SC does not want RTI to be applicable on judges. I always thought that if people are honest then why fear.
Pak wants independent Kashmir, another boost to MMS blind faith in Pakistan.

Tuesday, August 04, 2009

Judges should set standards of clean public life



Whnever I speak, read or write the word 'Neta', image of Netaji Subhash Chandra Bose comes before my eyes. Everytime this word is used for present day politicians, I feel hurt. There is only one word which suits them is 'Rajnitibaaj'. So much so for the hurt caused to me by TOI by using this word for present day rajnitibaaj community. Let us now break the news.

I do not understand that why judges should not be asked to declare their assets and why this information should not be made public. Judges are also human beings like us. This is really unfortunate that those members of society who are expected to set standards of cleanliness in public life misuse their position to be above the law and set unethical standards. The law can not be different for different members of the society. Rather a policy of zero tolerance should be applicable to those who occupy constitutional posts. At least judges should place duty before right.


Monday, August 03, 2009

Hanging head in shame


Home Minister said that 'we should hang our heads in shame'. TOI, in this news item, says that 'should we hang our heads in shme, Mr HM?' Who is this 'we' here? Does this 'we' include HM and Media. I think it does not. I have not seen any head hanging in shame. Have you seen?

It has aroused my interest . I will like to see, how people hang their heads in shame? Will PC or someone in media will demonstrate this?


How does he communicate with PM?


Buta Singh said that he has briefed PM, but what medium of communication has has used for this briefing? He hmself has said that he has requested for an appointment with PM and the same is yet to be granted. Perhaps he met PM in his dream. I do not unnderstand why these politicians are not retired? Why they are given such posts? Why our nation should look after these liabilities? Indian people do not pay their hard-earned money as taxes to waste on these people.


Sunday, August 02, 2009

National assets


Gas is a national asset. Yes, but what about water? Is water also a national asset? If yes then how big companies are allowed to sell water? Also, are trditional Indian values (honesty, truthfulness, non-violence etc) are also national assets? If yes, then how politicians and babus are allowed to de-value them and sell for a price.


Friday, July 31, 2009

Think twice before saving a tree


Normally it should be 'think twice before killing a tree'. But as the news in photo suggests, the right advice in today's India is 'think twice before saving a tree'. A law is there to protect people but people are killed every day. Likewise there is a law to protect trees but trees are killed every day. A government which is not able to protect its citizens, can certainly not be expected to protect trees.


We do not deserve this


Some headlines:
"Blame Game on as city struggles to just move"
"Drains choked, court frowns"
"Wading game - Even as it did not rain the entire Monday night, civic bodies were unable to put their act together olear the mess. Office goers were caught in long jams on Tuesday"
"2-hour drive drive from DND to Moolchand"
"Dwarka underpass turns into pool, buses trapped"
"Got out to fix tyre, saw tree crashing"
"After downpour, taps run dry"

Tuesday, June 23, 2009

Why should he get governor post?

Is India under any obligation to keep him in good humour by making him a minister, and if not then a governor? Why country should be penalised for showing loyalty to a family? If congress wants to reward him for his loyalty then let congress make him President of the congress. If the family wants to reward him then let them do it from their own pocket. I do not pay taxes to reward such people. 


Punish those responsible

"Goof-up", 
An innocent inadvertant omission or a carefully planned mistake to protect 'killer' doctors? My vote is for the later. I am sure that majority will vote for the later. Punish those responsible for this crminal goof-up. 


TOI Editorial - Looking Within

If I was TOI Editor, I will not print this editorial. I will not go in to the reasons for this, but I will tell you which editorial I will print?

I will print an editorial on relationship - "Crisis of relationship", and I will address it not to one political party only, but to all political parties, social and un-social organizations, and to all Indians. India is progressing on all fronts but in this progress relationship has become the biggest casualty - relationship inside the family, in the locality, in the city, in the state, in the nation, in schools, in offices, in factories, in government, every where. 

We are creating better life for us but what use it will be to us if we can not enjoy life with our family, friends, colleagues, fellow citizens? Let us pause in our tracks and create a little love for us and for others.